-->

Featured

Translate

अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती हेतु आनलाईन इंटरव्यू 12 को
f

अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती हेतु आनलाईन इंटरव्यू 12 को

  

   अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती हेतु आनलाईन इंटरव्यू 12 को

                                             

रतलाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रतलाम में धूत ट्रांसमिशन प्रा.लि. कम्पनी द्वारा ओरंगाबाद (महाराष्ट्र) के लिए अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती हेतु आनलाईन इंटरव्यू का आयोजन 12 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे किया जाएगाजिसमें महिला एवं पुरुष आवेदकों के लिए अप्रेंटिसशिप के 300 रिक्त पदों पर कम्पनी द्वारा भर्ती की जाएगी।प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि कम्पनी में चयन होने के उपरांत अभ्यर्थी को सर्वप्रथम 12 माह का अप्रेंटिसशिप एक्ट के नियमानुसार प्रशिक्षण लेना पडेगा।

उपरोक्त इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए आवेदक के पास 10 वीं से 12 वीं उत्तीर्ण या किसी व्यवसाय में आईटीआई उत्तीर्ण (सर्वेयरस्वीईंग टेक्नालाजीकोपाकम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्क मेंटेनेंस व्यवसाय से उत्तीर्ण आवेदक पात्र नहीं हैं) एवं मैकेनिकलइलेक्ट्रीकलइलेक्ट्रानिक्स ब्रांच से डिप्लोमा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।प्रशिक्षण के दौरान 10 वीं से 12 वीं उत्तीर्ण आवेदकों को 9970 प्रतिमाहआईटीआई आवेदकों को 10770, डिप्लोमा आवेदक को 11300 रुपए प्रतिमाह स्टायपेंड दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मार्च 2023 से 1500 रुपए प्रतिमाह स्टायपेंड भी दिया जाएगा तथा 1000 से 1400 रुपए की दर से आवास एवं 20 ररुपए प्रतिदिन की दर से भोजन तथा निःशुल्क बस सुविधा प्रदान की जाएगी। इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए https://tinyurl.com/2njbabhb एवं क्यू.आर. कोड पर समस्त पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं।आवेदक आयोजन के दिन अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आईटीआई परिसर रतलाम में प्रातः 11.00 बजे उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। इंटरव्यू में प्रतिभागिता हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।


0 Response to "अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती हेतु आनलाईन इंटरव्यू 12 को"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article