दीपोत्सव के उपलक्ष्य में नियमित होगा जलप्रदाय
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कहा कि जलापूर्ति भी 6 दिन नियमित रूप से की जाए। सभी वार्डों में प्रेशर के साथ सुचारू जलापूर्ति हो, यह सुनिश्चित कर लें। सीएमओ दुर्गा बामनिया ने भी विभाग प्रमुखों को यह तीनों ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए जरूरी तैयारी के निर्देश दिए। नपाध्यक्ष ने कहा कि हमने पहली बार एक महीने में दो बार वेतन भुगतान करवाया है। सितंबर का भुगतान हाल ही में किया और अक्टूबर का भी एडवांस भुगतान भी शुक्रवार को कर दिया है। बैठक में नपा उपयंत्री लोकेश कुमार विजय, डिंपल परदेसी, स्वच्छता निरीक्षक उत्तम कुमार नर्वे मौजूद रहे।
