नवजात बच्चे का भ्रूण मिला कचरा गाड़ी में
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में इंसानियत को शर्मसार और मां की ममता से भरोसा उठा देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नवजात बच्चे का भ्रूण सूटकेस में बंद कचरा गाड़ी में मिला है। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की कोशिश कर रही है। कचरा वाहन से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग किया जा रहा था तब एक सूटकेस मिला। और सूटकेस खोलने पर उसके अंदर नवजात शिशु का शव मिला।
जानकारी के अनुसार तत्काल एरोड्रम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही कलेक्शन वाहन के ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने साहू नगर और पंचवटी नगर से कचरा कलेक्शन करने की बात बताई जहां उन्हें ये शव मिला था। फिलहाल जांच में यह बात का सामने आई कि किसी महिला द्वारा अपना अवैध गर्भ छुपाने के उद्देश्य यह घिनौना कृत्य किया है।
पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसे लेकर एसीपी राजीव भदोरिया ने बाताया कि अभी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। और जांच के बाद जो भी मामला सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
