दीपोत्सव को लेकर कृषि मंडी में 8 दिन का रहेगा अवकाश
जावरा। दीपोत्सव को लेकर कृषि
मंडी
में
8 दिन
का
अवकाश
घोषित
किया
गया
है।
21 अक्टूबर शुक्रवार से
मंडी
का
अवकाश
प्रारंभ हुआ
जो
28 अक्टूबर तक
रहेगा। अब किसानों को
अपनी
उपज
लेकर
आना
है
तो
वह
28 अक्टूबर को
ही
लेकर
आए।
जावरा कृषि मंडी
कार्यालय द्वारा
जारी
की
गई
सूचना
में
बताया
गया
है
कि
दीपोत्सव को
लेकर
कृषि
मंडी
में
8 दिन
का
अवकाश
घोषित
किया
गया
है।
21 अक्टूबर शुक्रवार से
मंडी
का
अवकाश
प्रारंभ हुआ
जो
28 अक्टूबर तक
रहेगा।
मंडी
में
निलामी
कार्य
नहीं
होगा।
इसलिए
कोई
भी
किसान
अपनी
उपज
लेकर
मंडी
में
न
पहुंचे। जिन
किसानों को
अपनी
उपज
विक्रय
करना
है
वे
28 अक्टूबर को
ही
मंडी
में
अपनी
उपज
लाएं।
मंडी निरीक्षक ने
बताया
कि
नीलामी
कार्य
बंद
रहेगा
लेकिन
सौदा
पत्रक
पर
किसान
चाहे
तो
अपनी
उपज
विक्रय
कर
सकते
हैं।
