कार्य में लापरवाही बरतने पर, किया निलंबित
रतलाम। कार्य में लापरवाही व उदासीनता के कारण तत्काल प्रभाव से नगर निगम के सहायक वर्ग-2 को निलंबित किया, भारत सरकार की महती आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में लापरवाही बरतने पर निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत ने त्रिवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
जानकारी के अनुसार आयुष्मान भारत निरामय योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति बैठक में त्रिवेदी द्वारा सबसे कम कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई एवं कार्य के संबंध में संतुष्टिपूर्वक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। त्रिवेदी द्वारा संजीदगी से कार्य ना करने के कारण नगर निगम को प्राप्त लक्ष्य में लक्ष्यानुसार प्रगति प्राप्त होकर नगर निगम की छवि धूमिल होने पर निगम आयुक्त गेहलोत ने त्रिवेदी को कार्य में लापरवाही व उदासीनता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हे।
