दोस्त ने दोस्त को कैंची मारकर किया घायल
रतलाम । जिले में क्राइम धमने का नाम नहीं ले रहे हे। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत सालाखेड़ी चौकी में दोस्त ने दोस्त को कैंची मारकर घायल कर दिया।घायल को परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार सालाखेड़ी चौकी अंतर्गत बजरंग नगर में दो दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त दाऊद पिता मुन्ना उर्फ़ गुलाम रसूल ने दूसरे दोस्त अरबाज़ पिता शहजाद पर कैची से वार कर दिया। जिससे युवक को शरीर में कहीं घाव हो गए। घायल के जांघ, पेट, गर्दन और चेहरे पर कैची से वार किए है। घायल को परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां उसका इलाज जारी है।