हर्षविजय रतलाम ग्रामीण, वर्मा शहर अध्यक्ष
शनिवार, 16 अगस्त 2025
Comment
हर्षविजय रतलाम ग्रामीण, वर्मा शहर अध्यक्ष मनोनीत
रतलाम । लंबे समय के इंतेज़ार के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के 71 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। नए अध्यक्षों के नाम घोषित होने के साथ ही विभिन्न जिलों के अध्यक्ष पदों के नामों को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है।कई जिलों में दिग्गज नेताओ व युवाओं को कमान सौंप गई है। रतलाम जिला अध्यक्ष को लेकर काफी दावेदार लाइन में थे, हाइकमान ने बड़ी सूझबूझ से गुट बाजी वाले नेताओं को दरकिनार करके ऐसे नेताओ को कमान दी हे जो सिर्फ शुद्ध कांग्रेसी हे उनका कोई गुट नहीं हे जो सभी को साथ लेकर चल सकते हे। अध्यक्षों की जारी सूची के अनुसार रतलाम जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की कमान एक बार पुनः सैलाना के पूर्व विधायक व युवा आदिवासी नेता हर्षविजय गहलोत को सौंपी गई है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले अध्यक्ष पद छोड़ दिया था। वहीं नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता शांतिलाल वर्मा को रतलाम जिला शहर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। दोनों अध्यक्ष कांग्रेस के अनुभवी व मेहनती होने के साथ विभिन्न पदों पर दायित्व निभा चुके है। कार्यकर्ताओं की माने तो पार्टी का अच्छा फैसला हे, गेहलोत व वर्मा के लिए पार्टी के नेताओं को एक जाज़म पे लाना सबसे बड़ी चुनौती होगा, इतिहास गंवा हे, काफी समय से जिले में एक दूसरे को निमटाने की राजनीति चरम पर हे । अब देखना हे किस तरह से दोनों नेता जिले में कांग्रेस को नई ऊर्जा व दिशा दे पाते हे।
0 Response to "हर्षविजय रतलाम ग्रामीण, वर्मा शहर अध्यक्ष"
एक टिप्पणी भेजें