ट्राले ने स्कूटर को मारी टक्कर, एक की मौत
जानकारी के अनुसार जावरा के मेवातीपुरा में स्थित मदरसे के मौलाना 40 वर्षीय जाहिद हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन निवासी मेवतीपुरा जावरा शुक्रवार दोपहर करीब 3.45 बजे मदरसे में पढ़ने वाले छात्र अरमान उर्फ कल्लू पिता नवाब जेल रोड जावरा को स्कूटर पर बैठाकर किसी काम से रतलाम आ रहे थे। तभी चौरासी बडायला फंटे के समीप पीछे से आ रहे ट्राले ने स्कूटर को चपेट में ले लिया। इससे अरमान की मौके पर ही मौत हो गई तथा मौलाना जाहिद हुसैन गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाने पर पदस्थ एएसआई हीरालाल चंदन व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा घायल मौलाना जाहिद हुसैन को एंबुलेंस से जावरा के सरकारी अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए जावरा ले जाया गया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजन को सौंप दिया गया। घटना के बाद ट्राला चालक मौके से भाग निकला। ट्राला जब्त कर पुलिस द्वारा चालक की तलाश जारी हे।
0 Response to " ट्राले ने स्कूटर को मारी टक्कर, एक की मौत"
एक टिप्पणी भेजें