नहाने गया युवक पानी में डूबा, मौत
नहाने गया युवक पानी में डूबा, मौत
जावरा । युवक की बड़ावदा के पास पानी की खदान में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता हे कि युवक फाचरिया गांव अपने मामा के वहां गया था । यह दु:खद घटनाक्रम रविवार 10 अगस्त 2025 की दोपहर में हुई।
जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय प्रिंसराज सिंह सोलंकी रक्षा बंधन मनाने के लिए बड़ावदा के पास गांव फाचरिया अपने मामा के वहां गया था। रविवार को वह मामा परिवार व गांव के अन्य युवकों के साथ ग्राम सेदरी के पास पहाड़ी पर स्थित खदान गया। वहां नहाने के लिए प्रिंसराज खदान में भरे पानी में कूदा। इसके बाद वापस बाहर नहीं निकला और डूब गया। तभी आसपास मौजूद लोगों ने अन्य ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला और जावरा ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द किया है। उसके पिता अमर सिंह सोलंकी जावरा के शुक्रवारिया में दूध डेयरी का संचालन करते है। जैसे ही परिवार को प्रिंसराज के डूबने की खबर मिली तो वे क्षुब्ध हो गए। परिजन और स्नेहीजन अस्पताल पहुंचे। पीएम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया हे। हादसे के बाद से ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
0 Response to " नहाने गया युवक पानी में डूबा, मौत"
एक टिप्पणी भेजें