जवाबदारों की लापरवाही बनी......???
रविवार, 10 अगस्त 2025
Comment
जवाबदारों की लापरवाही बनी......???
डेस्क रिपोर्ट। रतलाम जिले में शासन ओर प्रशासन के किसी भी आदेश को जनता द्वारा नहीं माना जा रहा हे, ओर जवाबदारों को कोई फिक्र नहीं हे, चाहे मुख्यमंत्री का डीजे लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध को लेकर हो या जिलाधीश का मवेशियों ओर चाइनीज माझे के प्रतिबंध को लेकर हो ।जानकारी के अनुसार आज माझे की वजह से तीन घटनाएं घटित हुई, जिसमें दर्दनांक घटना एक बच्चे की गर्दन पर माझे से सांस नली कट गई उसकी गर्दन पर 24 टांके लगे हे ओर उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई हे वहीं दो ओर लोग भी घायल हुए हे, मवेशियों ओर श्वान ने बुजुर्गों ओर बच्चों का जीना दुबर कर रखा हे, कही मवेशी महिलाओं को निशाना बना रहे हे तो कही श्वान बच्चों की बाइक के पीछे लपकते हे जिसकी वजह से डेली कई लोग घायल हो रहे हे। आए दिन मीडिया में इसको लेकर खबरें आ रही हे, परंतु जवाबदारों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा हे। हादसे के बाद बड़े साहब आदेश पारित कर देते हे, वो आदेश मिडिया में चिपक जाता हे, परंतु माताहत कर्मचारियों के पास इस पर अमल करने का वक्त नहीं हे, कही भी जमीन पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा हे, जिसकी वजह से आज जैसी घटना घट रही हे, इसके लिए कौन दोषी हे, उस पर तुरंत कार्यवाही होना चाहिए जिससे ऐसे घटनाओं को रोक जा सके।
0 Response to "जवाबदारों की लापरवाही बनी......???"
एक टिप्पणी भेजें