ठेकेदार पर एफआईआर , उपयंत्री निलंबित
गौरतलब है कि रतलाम जिले में ठेकेदार संस्था फर्म मेसर्स सोमानी कंस्ट्रक्शन एवं एंड सप्लायरर्स, सनसिटी बरबड़ रोड रतलाम द्वारा ग्राम आंबापाड़ा, पोनबट्टा, धोलपुरा व हेवड़ादामा कला में स्कूलों में नलों से जल देने के लिए सरियों का उपयोग नहीं कर प्लेटफार्म बनाए गए। जांच में पाया कि प्लेटफार्मों की क्रांकीट के अंदर लोहे का जाल होना था, लेकिन ठेकेदार ने घटिया निर्माण कर निर्धारित मापदंड़ो का पालन नहीं कर शासन को नुकसान पहुंचाकर धोखाधड़ी की है। जांच के बाद बाजना थाना पर विभाग के सैलाना में पदस्थ सहायक यंत्री नरेश कुवाल ने कार्यपालन यंत्री की तरफ से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पुलिस ने प्रतिवेदन मिलने के बाद प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
