नर्मदा नदी में चार युवक डुबे, रेस्क्यू कर निकाले शव
नर्मदा नदी में चार युवक डुबे, रेस्क्यू कर निकले शव
डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम होशंगाबाद जिले में जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है नर्मदा पुरम में नर्मदा नदी में चार युवक डूब गए घटना नर्मदा पुरम के पोस्ट ऑफिस घाट पर घटी । बुदनी के रहने वाले 6 युवक दोस्त थे और रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण नहाने के लिए पोस्ट ऑफिस घाट पर आए थे। बताया जा रहा है कि घाट पर आए इन 6 दोस्तों में से 4 दोस्त नर्मदा में नहाने पानी में उतर गए और बाकी दो दोस्त किनारे घाट पर बैठ गए, अचानक नदी में नहाने उतरे चारों दोस्त डूबने लगे और फिर देखते ही देखते चारों दोस्त गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और होमगार्ड के गोताखोर मौके पर पहुंचे। युवकों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। ढाई घंटे बाद चारों युवकों को बाहर निकाला गया। फिर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया। यह सभी वर्धमान कालोनी के निवासी है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरी कालोनी में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार हादसे में अपनी जान गवाने वाले चारों युवकों की उम्र 20 साल से कम है, जिसमें मृतकों के नाम प्रवीण राजपूत (19) पुत्र कृष्ण गोपाल, पवीसिंह (18) पुत्र राजेश श्रेष्ठा, विनय बैरागी (18) पुत्र प्रहलाद बैरागी और आर्यन (18) पुत्र चतरुराम ठाकुर है। ये चारों पिकनिक मनाते हुए नहाने के लिए घाट पर पहुंचे थे। जहां ये हादसा हो गया। इनके साथ गए ऋतिक (18) पुत्र वेदप्रकाश शुक्ला और आकाश भारती (18) पुत्र धुरेन्द्र कुमार सुरक्षित हैं।। करीब ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद चारों के शवों को निकाला गया। जैसे ही एक एक कर चारों शवों को बाहर निकाला गया, मौके पर मौजूद परिजन बेसुध हो गए। शवों को पोस्टमार्टम के बाद घरवालों को सौंपा जाएगा।
0 Response to "नर्मदा नदी में चार युवक डुबे, रेस्क्यू कर निकाले शव "
एक टिप्पणी भेजें