जिले में चोर मस्त पुलिस पस्त .....
रविवार, 27 फ़रवरी 2022
Comment
जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही
रतलाम । जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हे ,चोर सूने मकानों, दुकानों, मंदिर, फाइनेंस कंपनियों के दफ्तर सहित अन्य स्थानों को निशाना बनाकर लगातार वारदात कर रहे हैं। पुलिस वारदातों पर अंकुश लगाने में सफल नहीं हो रही है। इस कारण चोरों के हौंसले बुलंद हैं। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में रात तो ठीक दिनदहाड़े भी वारदातें हो रही है। जिले में 14 दिन में 15 वारदातें हुई हैं, लेकिन एक ही वारदात के आरोपित को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।रात में चोरों ने आलोट नगर के मेवाती मोहल्ला में गुलप्शा बी पत्नी मोहम्मद हुसैन शाह के घर वारदात की। गुलप्शा बी ने रिपोर्ट की है कि पति मोहम्मद हुसैन शाह ने आठ दिन पहले समूह लोन के 20 हजार रुपये बैंक से निकाले थे। पांच हजार रुपये खर्च हो गए व बचे हुए 15 हजार अलमारी में रखे थे। रात साढ़े बारह बजे चोर घर में घुसा व अलमारी से रुपये निकाल लिए। नींद खुलने पर पति को जगाया तो चोर भाग गया। आलोट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी रात चोर बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम बम्बोरी निवासी किसान गोपाल पाटीदार के खेत से बटले की सात बोरी चुराकर ले गए। गोपाल पाटीदार ने पुलिस को बताया कि बटले निकालकर बोरों में भरकर रखे थे। रात दस बजे वे घर खाना गए थे। रात दो बजे लौटे तो पता चला कि चोर बटले से भरी बोरियां चुराकर ले गए। बिलपांक पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
चोरों ने 24 फरवरी को तीन वारदातें की। दिन में औद्योगिक थाना क्षेत्र की सिद्धांचलम कालोनी में रह रहे मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की डालूमोदी बाजार शाखा के प्रबंधक ऋषिकेश मीणा निवासी ग्राम भईकोईली थाना मलाना डूंगर जिला सवाई माधोपुर (राजस्थान) के सूने मकान को निशाना बनाया। ताला तोड़कर एक मोबाइल फोन, बच्चों के हाथ के चांदी के दो कड़े, एक ईयरफोन व 20 हजार रुपये नकद चुराकर ले गए। वे सुबह 11 बजे घर पर ताला लगाकर ड्यूटी गए थे। शाम छह बजे घर लौटे तो सामान बिखरा मिला। पुलिस के अनुसार प्रकरण दर्ज किया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है।
0 Response to " जिले में चोर मस्त पुलिस पस्त ....."
एक टिप्पणी भेजें