युवाओं को शीर्ष कंपनियों में रोजगार के अवसर
रविवार, 27 फ़रवरी 2022
Comment
एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
इंदौर । कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर के युवाओं को शीर्ष कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। यह 28 फरवरी 2022 को प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कन वाले कुएं के पास लगेगा।
शीर्ष कंपनियों में 1,450 पदों पर नौकरियां
इसमें वोडाफोन, पेटीएम, डीटी इंडस्टीज, डोमिनोज, एडोईट, वन पाईन्ट वन, एमडीएच मसाला, नवशक्ति, एसजीओ कन्सलटेन्ट, रायल आईटी सर्विसेस, जस्ट डायल, एजीश, रिलायन्स, यशस्वी ग्रुप आदि द्वारा लगभग 1450 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएंगी। कंपनियों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, हेल्पर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन आदि पदों के लिये आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान किया जाएगा। कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयनित करेंगे।
यह दस्तावेज लेकर जाएं।
18 से 40 आयु वर्ग के लिए
18 से 40 आयु वर्ग के पांचवी से लेकर स्नातकोत्तर तथा आईटीआई, डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदक रोजगार हेतू मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियां एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियां भी आवश्यक रूप से साथ लाएं।
0 Response to " युवाओं को शीर्ष कंपनियों में रोजगार के अवसर "
एक टिप्पणी भेजें