रेप की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
साइबर सेल ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार
डेस्क रिपोर्ट। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी को रेप की धमकी देने वाले व्यक्ति को को मुंबई पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। 23 साल का रामनागेश श्रीनिवास अगुबथिनी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। इससे पहले वो एक फूड डिलीवरी एप के लिए भी काम करता रहा है। मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने अगुबथिनी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि आईसीसी टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हारने के बाद कप्तान विराट कोहली को काफी ट्रोल किया गया। इतना ही नहीं, उनकी 9 महीने की बेटी को भी धमकी दी गई। एक शख्स ने मासूम बच्ची का रेप करने की धमकी तक दे डाली थी, जिसके बाद नवंबर को विराट कोहली के मैनेजर की शिकायत पर 354 और 506 के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई थी। आरोपी का ट्विटर हैंडल @cric crazyygirl है जिससे उसने कोहली की बेटी का रेप करने की धमकी दी थी। शिकायत के बाद आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे हैदराबाद से मुंबई लाया जा रहा है। आरोपी को गुरूवार को मुंबई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से मांगी थी जानकारी
उधर, दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाती मालीवाल ने धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। DCW चीफ ने दिल्ली पुलिस से इस संबंध में दर्ज FIR की जानकारी मांगी थी। इसमें कहा गया था कि आयोग जानना चाहता है कि मामले में किन आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हुई है। मालीवाल ने कहा है कि अगर कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है तो दिल्ली पुलिस उन कदमों के बारे में बताए जो उसने आरोपी को अरेस्ट करने के लिए उठाए हैं।
0 Response to "रेप की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें