अवैध कॉलोनी पाए जाने पर तहसीलदार एव नपा अधिकारी होंगे जिम्मेदार
अवैध कॉलोनी पाए जाने पर तहसीलदार एव नपा अधिकारी होंगे जिम्मेदार
रतलाम । कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सर्वसंबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि किसी भी स्थिति में अवैध कालोनियों का निर्माण न हो । कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी नगरीय क्षेत्र में अगर अवैध कॉलोनी निर्माण होना पाया गया तो संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा तथा ग्रामीण क्षेत्र में तहसीलदार एवं उसका अधीनस्थ आमला जिम्मेदार होगा। संबंधित एसडीएम की भी जिम्मेदारी होगी कि अवैध कॉलोनी प्रारंभ होने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करें। इसी तरह रतलाम नगर निगम आयुक्त को भी निर्देशित किया गया है कि नगरीय क्षेत्र में अगर अवैध कॉलोनी बनना पाई जाती है तो संबंधित क्षेत्र का इंजीनियर इसके लिए जिम्मेदार होगा और उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकेगी।
0 Response to "अवैध कॉलोनी पाए जाने पर तहसीलदार एव नपा अधिकारी होंगे जिम्मेदार"
एक टिप्पणी भेजें