-->

Featured

Translate

अंतिम नवाब सरवर अली ( बब्बनसाहब ) का इंतेक़ाल
f

अंतिम नवाब सरवर अली ( बब्बनसाहब ) का इंतेक़ाल

     हुसैन टेकरी शरीफ के  मुतव्वली  का इंतेक़ाल  

जावरा । हुसैन टेकरी शरीफ के मुतव्वली(प्रशासक) एवं जावरा रियासत के अंतिम नवाब सरवर अली खान (बब्बन साहब) का 86 वर्ष की आयु में 10 नवम्बर की रात इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में उपचार के दौरान इंतकाल हो गया । वे अधिवक्ता होने के साथ ही जावरा के रतलाम रोड नाका स्थित विश्वास फूड्स व चौपाटी रोड स्थित प्रीमीयर ऑयल मिल जावरा के वर्षों तक प्रबंधक रहे । आपने काफी समय तक वकालत भी की।  हुसैन टेकरी शरीफ को पर्यटन स्थल घोषित कराने के प्रयास के लिए  धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल को अनेक मर्तबा प्रस्ताव भेजे। उन्होंने अपने 22 वर्षों के कार्यकाल के दौरान अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए हुसैन टेकरी के विकास के लिए अनेक निर्माण कार्यों की सौगात दी । मध्य भारत के जमाने में ग्वालियर स्टेट के अधीन होलकर, रतलाम स्टेट, जावरा की रियासत एवं सैलाना रियासत रही।  मरहूम नवाब सरवर अली खान को जोहर की नमाज के बाद दोपहर दो बजे हुसैन टेकरी शरीफ स्थित बड़ा रोजा के पास सुपर्दे खाक किया जाएगा ।

0 Response to "अंतिम नवाब सरवर अली ( बब्बनसाहब ) का इंतेक़ाल "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article