भारतीय टीम में पहली बार इंदौर के दो क्रिकेटर एक साथ
भारतीय टीम में पहली बार इंदौर के दो क्रिकेटर एक साथ
इंदौर । देश को भारतीय क्रिकेट टीम का पहला कप्तान (कर्नल सीके नायडू) देने वाले इंदौर शहर के गौरवशाली इतिहास में मंगलवार को एक और अध्याय जुड़ गया न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से होने वाली T20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में इंदौर के आवेश खान और वेंकटेश अय्यर को चुना गया है। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम में एक ही दिन में एक साथ दो इंदौरी क्रिकेटर चुने गए हो, इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान और वेंकटेश अय्यर को चुनने पर उनके घर पर दीपावली की तरह आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया वही व्यंकटेश के माता पिता ने भगवान की पूजा कर खुशी मनाई
पान की दुकान चलाते हैं आवेश के पिता -- आवेश के पिता आशीक खान की इंदौर में पान की दुकान है वह अपने बेटे आवेश को टेस्ट मैच खेलते देखना चाहते हैं आवेश को अब तक टीम इंडिया के लिए कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है उन्होंने आईपीएल में 25 मैच खेले हैं इसमें 29 विकेट लिए हैं उल्लेखनीय है कि दोनों खास दोस्त भी हैं और दोनों ने पिछले महीने यूपी में हुए आईपीएल में प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था तब से ही चयनकर्ताओं की नजरें उन पर थी आवेश खान इससे पहले भारतीय अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रहे हैं आवेश का टीम में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा था क्योंकि आईपीएल के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज से थे
0 Response to " भारतीय टीम में पहली बार इंदौर के दो क्रिकेटर एक साथ "
एक टिप्पणी भेजें