रतलाम में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
मंगलवार दोपहर शहर के कांग्रेस नेताओ ने शहीद चौक पर दूषित जल को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता यहाँ से जुलुस बना कर केबिनेट मंत्री के घर ज्ञापन देने के लिए निकले। कांग्रेस नेता पैदल मार्च कर लोकेन्द्र टाकीज चौराहे पहुंचे,लेकिन वह भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने प्रदर्शनकारी नेताओ का रास्ता रोका और उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में बैठा लिया। इस दौरान कुछ कांग्रेसी नेता पुलिस से बचकर दूसरे रास्ते से शहर विधायक चैतन्य काश्यप के घर ज्ञापन देने पहुंचे। लेकिन दिलबहार चौराहे पर भी भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने यहाँ भारी बेरिकेटिंग कर रास्ता रोक रखा था। यहाँ पहुंचे कांग्रेसी नेताओ को भी गिरफ्तार कर लिया गया।