जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना पर पुलिस टीम कलालिया फन्टा ढोढर क्षेत्र गई। जहां पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी शिवलाल पिता रामलाल मालवीय (35) निवासी परवलिया को पकड़ा गया। आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 200 ग्राम अवैध ड्रग्स एमडीएमए बरामद की गई। ड्रग्स की कीमत 20 लाख रुपए है। पूछताछ के दौरान आरोपी शिवलाल ने बताया कि ड्रग्स उसे समद खान पठान, निवासी परवलिया द्वारा 2–3 दिन पूर्व दी गई थी तथा आज डिलीवरी के लिए मंगवाई गई थी।
थाना रिंगनोद पर आरोपी शिवलाल मालवीय एवं फरार आरोपी समद खान पठान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 06/2026, धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी समद खान पठान, निवासी परवलिया की तलाश कर रही है।