-->

Translate

मंगलवार, 6 जनवरी 2026

एमडीएमए ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार

    एमडीएमए ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार 
               
रतलाम। रिंगनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोढर चौकी की पुलिस कार्रवाई में परवलिया के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 200 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई। बरामद ड्रग्स की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो एक अन्य आरोपी का नाम आया है जो कि फरार है। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना पर पुलिस टीम कलालिया फन्टा ढोढर क्षेत्र गई। जहां पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी शिवलाल पिता रामलाल मालवीय (35) निवासी परवलिया को पकड़ा गया। आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 200 ग्राम अवैध ड्रग्स एमडीएमए बरामद की गई। ड्रग्स की कीमत 20 लाख रुपए है। पूछताछ के दौरान आरोपी शिवलाल ने बताया कि ड्रग्स उसे समद खान पठान, निवासी परवलिया द्वारा 2–3 दिन पूर्व दी गई थी तथा आज डिलीवरी के लिए मंगवाई गई थी।

थाना रिंगनोद पर आरोपी शिवलाल मालवीय एवं फरार आरोपी समद खान पठान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 06/2026, धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी समद खान पठान, निवासी परवलिया की तलाश कर रही है। 

Featured post

रतलाम में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

                                                       रतलाम में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन रतलाम । इंदौर में दूषित पानी से हु...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article