शिक्षिका के हत्यारे का शार्ट एनकाउंटर
बुधवार, 26 नवंबर 2025
Comment
रतलाम। मीरा कुटी लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में रिटायर्ड शिक्षिका हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ लिया है। पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 12.30 बजे सरला धनेटवाल (70) की हत्या करने वाले आरोपी सागर मीणा (38) का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम उसे झाबुआ बॉर्डर से पकड़कर ला रही थी, तभी रावटी और रानी सिंह के बीच उसने टीआई की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके बाएं पैर में गोली मारी। इस झड़प में डीडी नगर टीआई भी घायल हुए।आरोपी सागर नागदा (उज्जैन) का रहने वाला है। रात करीब 12.30 बजे उसने टॉयलेट का बहाना बनाया। पुलिस ने गाड़ी रोकी। वह उतरा और डीडी नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव को धक्का देकर उनकी पिस्टल छीनने की कोशिश की।
जब टीआई यादव ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी ने पिस्टल तान दी और भागने लगा। बचाव में इंडस्ट्रियल एरिया टीआई सत्येंद्र रघुवंशी ने आरोपी के पैर में गोली मार दी। घायल आरोपी और टीआई अनुराग यादव (घुटने में चोट आई है) को रात करीब डेढ़ बजे पुलिसकर्मी रतलाम मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने आरोपी के पैर से गोली निकाल दी है।
0 Response to "शिक्षिका के हत्यारे का शार्ट एनकाउंटर"
एक टिप्पणी भेजें