बैंक कर्मी 15,000 रुपये रिश्वत लेते धराया
सोमवार, 24 नवंबर 2025
Comment
बैंक कर्मी 15,000 रुपये रिश्वत लेते धराया
उज्जैन। महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर उज्जैन लोकायुक्त इकाई ने बैंक ऑफ इंडिया शाखा मनासा के सब स्टाफ रुपेश कौशल को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार आवेदक आंचल नागदा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन आनंद यादव को शिकायत की थी कि लोन निकालने के एवज में बैंक ऑफ इंडिया शाखा मनासा के सब स्टाफ रुपेश कौशल द्वारा 15,000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त निरीक्षक हिना डाबर के माध्यम से कराया गया, जिसमें शिकायत सत्य पाई गई
लोकायुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, निरीक्षक हिना डाबर, श्याम शर्मा, अनिल ऑटोलीय, हितेश लालावत, उमेश जाटवा, इसरार और 12 सदस्यीय टीम शामिल थी।
0 Response to "बैंक कर्मी 15,000 रुपये रिश्वत लेते धराया"
एक टिप्पणी भेजें