शिक्षिका का गला रेत कर हत्या
सोमवार, 24 नवंबर 2025
Comment
शिक्षिका का गला रेत कर हत्या
रतलाम। जिले में क्राइम धमने का नाम नहीं ले रहे हे, पिछली रात औद्योगिक थाना क्षेत्र के मीरा कुटी इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां 70 वर्षीय रिटायर्ड टीचर सरला धनेटवाल की घर के अंदर उनके वॉशरूम में ही हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला घर में अकेली रहती थीं, जिसका फायदा उठाकर बदमाश चोरी की नीयत से घर में घुस गए होगे ।सूत्रों की माने तो घर में मौजूद सामान बिखरा मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने लूट के दौरान ही महिला की हत्या की होगी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे और जांच जारी है। फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन किया गया हे।
0 Response to " शिक्षिका का गला रेत कर हत्या"
एक टिप्पणी भेजें