-->

Featured

Translate

इंटरनेशनल आर्म्स डील मॉड्यूल का भंडाफोड़
f

इंटरनेशनल आर्म्स डील मॉड्यूल का भंडाफोड़



      इंटरनेशनल आर्म्स डील मॉड्यूल का                                 भंडाफोड़

डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हाथ बेहद बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित सोनू खत्री उर्फ राजेश कुमार गैंग से जुड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने गैंग के चार गुर्गों मनदीप सिंह (38), दलविंदर सिंह (34), रोहन (30) और अजय उर्फ मोनू (37) के पास से 10 उच्च श्रेणी की तुर्किये (PX-5.7) और चीन (PX-3) निर्मित पिस्टल और 92 कारतूस बरामद किए गए हैं।

क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 19 नवंबर को क्राइम ब्रांच की एंटी रॉबरी स्नैचिंग सेल टीम को दिल्ली-एनसीआर में आधुनिक हथियारों की सप्लाई करने वाले इंटरनेशनल हथियार तस्कर मॉड्यूल के बारे में सूचना मिली थी। सूचना थी कि वह हथियार देने दिल्ली के रोहिणी में आएंगे। जिसके बाद डीसीपी क्राइम ब्रांच संजीव कुमार यादव के सुपरविजन में एसीपी संजय नागपाल, इंस्पेक्टर मान सिंह, सुंदर गौतम व अन्यों की टीम का गठन किया गया।

टीम ने रोहिणी सेक्टर-28 में ट्रैप लगाकर स्विफ्ट डिजायर कार को जांच के लिए रोका। कार की तलाशी ली गई तो उसके स्पीकर बॉक्स में एक बैग छिपा मिला। जिसमें 8 उच्च गुणवत्ता वाली विदेशी पिस्टल और 84 कारतूस थे। दोनों आरोपियों को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मनदीप और दलविंदर थे। दोनों जालंधर पंजाब के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला दोनों आरोपी विदेशी संचालकों से जुड़े थे और उनके निर्देश पर इंडिया में अलग-अलग गैंग्स और अन्य लोगों को हथियार मुहैया कराते थे।

0 Response to "इंटरनेशनल आर्म्स डील मॉड्यूल का भंडाफोड़"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article