नायब तहसीलदार ओर बीएलओ पर हमला
बुधवार, 19 नवंबर 2025
Comment
नायब तहसीलदार ओर बीएलओ पर हमला
रतलाम। आदिवासी अंचल में निर्वाचक विशेष गहण पुनरीक्षण कार्य कर रहे नायब तहसीलदार और बीएलओ पर तीन पत्थरबाजों ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम बासिंद्रा में एस आई आर का सर्वे करने नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत और बीएलओ विक्रम सिंह राठौड़ टीम के साथ पहुंचे थे। उस दौरान शराब के नशे में मोटर साइकिल पर तीन बदमाशों ने पत्थर मारकर नायब तहसीलदार और बीएलओ को घायल कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हमला करने वाले दो आरोपी सायसिंह पिता रायसिंह गामड (28) निवासी उमर, बापू ताड़ पिता बज्या ताड़ (55) निवासी ढोल फंटा, ग्राम उमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा आरोपी शोकसिंह पिता रायसिंह गामड़ (31) निवासी उमर फरार है। उसकी तलाश जारी है।
0 Response to "नायब तहसीलदार ओर बीएलओ पर हमला"
एक टिप्पणी भेजें