मक्का से मदीना जा रही बस का एक्सिडेंट, 42 यात्रियों के मौत की खबर
सोमवार, 17 नवंबर 2025
Comment
42 यात्रियों के मौत की खबर
डेस्क रिपोर्ट । सऊदी अरब में सोमवार, 17 नवंबर की तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने भारत में दर्जनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। मक्का से मदीना जा रही भारतीय उमरा यात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।सऊदी अरब में उमराह करने गए भारतीयों के साथ बड़ा हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बस डीज़ल टैंकर से टकरा गई
मीडियावन की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार सभी 42 लोग भारत के हैदराबाद शहर के रहने वाले थे। रिपोर्ट के अनुसार बस में 43 यात्री सवार थे। सिर्फ एक ही व्यक्ति हादसे में बच सका है, इससे पता चलता है कि दुर्घटना कितनी भीषण थी। माना जा रहा है कि मृतकों में हैदराबाद से गए कई यात्री भी शामिल हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी होने की संभावना है। इस हादसे की खबर से भारत में शोक और चिंता का माहौल है।
0 Response to "मक्का से मदीना जा रही बस का एक्सिडेंट, 42 यात्रियों के मौत की खबर"
एक टिप्पणी भेजें