कलेक्टर ने एसआईआर कार्य का किया अवलोकन
गुरुवार, 20 नवंबर 2025
Comment
कलेक्टर ने एसआईआर कार्य का किया अवलोकन
रतलाम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह ने आज बुधवार को जावरा में एसआईआर कार्य का अवलोकन किया।
अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने एसआईआर कार्य करने वाले बीएलओ से भरे हुए फार्म की जानकारी ली। वितरित फार्म को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत के जीआरएस एवं पटवारियों की सहायता से कलेक्ट करवा कर डीजीटाईजेशन करने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर के साथ जावरा एस डी एम सुनील जायसवाल, तहसीलदार पारश वैश्य सहित बी एल ओ, जी आर एस,पटवारी सहित संबंधित शासकीय सेवक उपस्थित थे ।
0 Response to " कलेक्टर ने एसआईआर कार्य का किया अवलोकन"
एक टिप्पणी भेजें