जुलूस, रैली, धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध
सोमवार, 27 अक्टूबर 2025
Comment
जुलूस, रैली, धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध
रतलाम। प्रशासन द्वारा शहर में बगैर अनुमति के जुलूस, रैली, धरना प्रदर्शन आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध आगामी 2 माह के लिए लगाया गया है।जानकारी के अनुसार इस संबंध में शहर एसडीम द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार रैली, जुलूस, धरना, प्रदर्शन आदि करने के लिए 24 घंटे पहले अनुमति लेना आवश्यक होगा। बगैर अनुमति कार्यक्रम करने पर संबंधितों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी समाचार में बताया गया है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय से 24 अक्टूबर को जारी पत्र के पालन में विभिन्न व्यक्तियों/दलों/संघों/संस्थाओं एवं समूहों द्वारा धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य अवसरों पर आयोजकों द्वारा मार्ग पर रैली, जुलूस आदि बिना अनुमति से निकाले जाने से आम जनता को अकारण परेशानी होती है तथा यातायात अवरूद्ध होने से आपातकालीन सेवायें भी विलंबित होती हैं।
0 Response to " जुलूस, रैली, धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध"
एक टिप्पणी भेजें