घर में लगी आग, एक की मौत, तीन झुलसे
गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025
Comment
घर में लगी आग, एक की मौत, तीन झुलसे
इंदौर । लसूड़िया थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां कांग्रेस नेता के घर में अचानक आग लग गई। जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई। वहीं कांग्रेस नेता का परिवार जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। यह पूरा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, देर रात आग लगने से कांग्रेस नेता और कारोबारी प्रवेश अग्रवाल के घर को तबाह कर दिया। कुछ ही मिनटों में पूरा मकान धुएं और आग से भर गया। परिवार मदद के लिए चीखता रहा, लेकिन गार्ड मौके पर मौजूद होने के बावजूद बचाने आगे नहीं आ पाया। आग इतनी भीषण थी कि प्रवेश अग्रवाल, उनकी 14 वर्षीय बेटी सौम्या और 12 वर्षीय मायरा घर में मौजूद थी। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रवेश अग्रवाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दोनों बेटियां अभी भी अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही हैं। सौम्या मोटर्स के मालिक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी रहे प्रवेश अग्रवाल इंदौर के जाने-माने कारोबारी थे। उन्होंने नर्मदा युवा सेना का गठन भी किया था। सूत्रों के मुताबिक, आग की शुरुआत किचन से हुई, जो देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई।फायर विभाग आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच में जुटा है।
0 Response to " घर में लगी आग, एक की मौत, तीन झुलसे"
एक टिप्पणी भेजें