जमीन विवाद, किसान की निर्मम हत्या
सोमवार, 27 अक्टूबर 2025
Comment
जमीन विवाद, किसान की निर्मम हत्या
डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के गुना जिले में जमीन विवाद को लेकर एक किसान की निर्मम हत्या कर दी गई। गणेशपुरा गांव में भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ किसान पर हमला करते हुए उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं, उसे जीप से भी रौंद दिया। जब किसान के परिवार के लोग उसे बचाने पहुंचे तो उनसे भी मारपीट की गई। इस दौरान किसान की दो नाबालिग बेटियों के कपड़े तक फाड़ दिए।इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां देर शाम रामस्वरूप की इलाज के दौरान मौत हो गई ।जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम होना था, लेकिन मृतक के परिजनों ने आरोपियो की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शव का पीएम कराने से इनकार कर दिया। काफी देर तक समझाइश के बाद एसडीओपी विवेक अष्ठाना और बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल कुछ कांग्रेस नेताओं ने मृतक के परिवार से मुलाकात कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।
एसडीओपी अष्ठाना ने बताया कि हमले के एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। वहीं अन्य आरोपितो की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किए जाएंगा।
0 Response to " जमीन विवाद, किसान की निर्मम हत्या"
एक टिप्पणी भेजें