दो चोर धाराएं,13 चोरियों का खुलासा
मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025
Comment
दो चोर धाराएं,13 चोरियों का खुलासा
जावरा । पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए राजस्थान के झालावाड़ की कंजर गैंग के दो कंजर चोरों को पकड़ा है। ये बदमाश एक इको कार में बैठकर जावरा शहर में चोरी की योजना बना रहे थे।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा। पूछताछ में बदमाशों ने बाइक और पशु चोरी सहित कुल 13 वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
इन चोरियों में भी रहे शामिल
ग्राम मावता से मोटरसाइकिल चोरी (5-6 माह पूर्व)।
ग्राम तालीदाना से बाइक चोरी (1.5 वर्ष पूर्व)।
ग्राम बागिया, ग्राम रानीगांव, ग्राम भाटखेड़ा चिकलाना, ग्राम गोठड़ा रोड से, ग्राम मायाखेड़ा, ग्राम आलमपुर ठिकरिया से बाइक चोरी।
ग्राम लोहारी (जावरा) से पवन चक्की के तार व ग्राम छाया से ट्यूबवेल की केबल चोरी।
ग्राम इस्लामपुर से 4 बकरियां चोरी।
ग्राम बगला चौराहा से ट्रक से बकरे-बकरियां चोरी।
ग्राम कराड़िया से एक भैंस, दो पाड़ियां एवं एक बछड़ा चोरी किया था।
पूछताछ में आरोपी राजू लाल कंजर (25) पिता जसवंत मेघवाल (निवासी सोमचढ़ी, थाना उन्हेल, जिला झालावाड़) ने बताया कि वह अपने साथी चंद्रपाल कंजर (26) (निवासी ग्राम टोकड़ा, थाना उन्हेल, जिला झालावाड़, राजस्थान) के साथ चोरी करने के उद्देश्य से जावरा आया था।
0 Response to " दो चोर धाराएं,13 चोरियों का खुलासा"
एक टिप्पणी भेजें