विसर्जन के दौरान, डूबने से दो की मौत
शनिवार, 6 सितंबर 2025
Comment
विसर्जन के दौरान, दो दर्दनाक हादसे
डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में गणेश विसर्जन केदौरान दो जगह दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई हैं। गणेश विसर्जन के दौरान नीमच में 13 साल के बच्चे और छिंदवाड़ा में एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नीमच में उस वक्त माहौल मातम में बदल गया, जब एक 13 वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा जावद थाना क्षेत्र के बरखेड़ा कमलिया गांव में हुआ। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के दौरान यह हादसा हुआ। 13 वर्षीय ईश्वर मालवीय अपने गांव वालों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए आया था। मूर्ति विसर्जित करने के दौरान दो बच्चे पानी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने एक बच्चे को तो समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन ईश्वर गहरे पानी में डूब गया।
वहीं दूसरा हादसा छिंदवाड़ा देहात थाना अंतर्गत खेरवाड़ा में कुलबहरा नदी के घाट में एक युवक की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई। गौरैया निवासी नीरज भट्ट गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने नदी में गया था। जहां पानी गहरा होने के कारण वह डूब गया। कुछ देर में ही उसे पानी से निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
0 Response to " विसर्जन के दौरान, डूबने से दो की मौत"
एक टिप्पणी भेजें