जिले में तूफानी बारिश ने बरसाया कहर....
गुरुवार, 4 सितंबर 2025
Comment
तूफानी बारिश ने बरसाया कहर
नदी नाले उफने, घरों में घुसा पानी
रतलाम। मौसम विभाग द्वारा कम दबाव के चलते जिले में दी गई भारी बारिश की चेतावनी सही साबित हुई। एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर बरसात ने रौद्र रूप दिखाया गुरुवार तड़के रतलाम शहर सहित जिले के अनेक नगरों व गांवों में मूसलधार व तूफानी बारिश हुई। इससे नदी-नाले ऊफान पर आ गए तथे कई कालोनियों, निचली बस्तियों, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे ट्रैक आदि में पानी भर गया। कई स्थानों पर लोगों के घरों तक में पानी घुस गया, जिससे काफी नुकसान हुआ। नामली थाना क्षेत्र के ग्राम घटवास में तो बारिश के दौरान चक्रवात भी आया, जिससे कई मकानों की छते व शेड उड़ गए। भारी बारिश के चलते धोलावड़ डैम के लबालब हो गया और डैम के पांच गेट खोलने पड़े। जिले में अब तक करीब 42.46 इंच बारिश हो चुकी है।जावरा में पीलिया खाल उफना, घरों में घुसा पानी
जावरा एवं आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने के चलते पीलिया खाल लगातार तीसरे दिन भी पूरे उफान पर है। रात 8 बजे खाल का पानी हाथी खाना, पाड़ाखाना और आसपास के क्षेत्र में घुसना प्रारंभ हो गया। सड़क 5 फीट तक डूब गई तो वहीं घरों में भी पानी घुस गया। पीलिया खाल के समीप लगी बिजली डिपी भी डूब गई। सुरक्षा की दृष्टि से डीपी बंद कर दी गई है, जिसके चलते क्षेत्र में अंधेरा छा गया।
कई मोहल्ले अधेरे में डूबे
इधर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अधिक पानी आने पर ट्रांसफार्मर में पानी भरने के कारण करंट फैलने की संभावना होने के कारण, 3 नम्बर हाथी खाना ट्रांसफार्मर ,3 नम्बर रपट रोड, मालीपुरा छोटा मालीपुर बड़ा मालीपुर वाला ट्रांसफार्मर और 1 बांडा खाल कब्रिस्तान वाला ट्रांसफार्मर कुल 7 नग ट्रांसफार्मर बंद किए गए है
जो क्षेत्र प्रभावित हुवे हे, हाथी खाना, कड़वा मोहल्ला, छिपापुरा ,तेली गली, हम्मालपूरा , बरगुंडापूरा ,तालनाका, बड़ा मालीपुर, छोटा मालीपूरा, पाड़ा खाना ,रपट रोड, डूंगरपुर गेट चौराहा, छावनी रोड, मेवतीपुरा, जेल रोड,मदारीपुरा की सप्लाई बंद रहेगी। जबतक
ट्रांसफार्मर से पानी नहीं उतरता पुनः सप्लाई चालू होने की कोई उम्मीद नहीं।
0 Response to " जिले में तूफानी बारिश ने बरसाया कहर...."
एक टिप्पणी भेजें