15,000 की रिश्वत लेते धराया डाक अधीक्षक
मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025
Comment
15,000 की रिश्वत लेते धराया डाक अधीक्षक
मंदसौर। जिले के डाक विभाग में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने डाक अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ मेल ओवरसीयर को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी शिवकुमार मीणा ने एक कर्मचारी से उसके कार्य में सुविधा प्रदान करने के एवज में इस रिश्वत राशि की मांग की थी। रिश्वत से परेशान होकर पीड़ित कर्मचारी ने इसकी शिकायत EOW की कार्रवाई EOW की टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद तत्काल जाल बिछाया। मंगलवार को जब आरोपी शिवकुमार मीणा रिश्वत की राशि ले रहा था, उसी दौरान EOW टीम ने मौके पर पहुँचकर उसे रंगे हाथ दबोच लिया। इस कार्रवाई के बाद डाक विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप और खलबली मच गई।
EOW ने आरोपी शिवकुमार मीणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "15,000 की रिश्वत लेते धराया डाक अधीक्षक"
एक टिप्पणी भेजें