पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदर
मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025
Comment
पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदर
रतलाम। जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदर किया गया है। एसपी अमित कुमार द्वारा मंगलवार को 14 थाना प्रभारियों सहित 21 पुलिस अधिकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया किया गया है। रतलाम शहर के चारों थानों व यातायात थाने के साथ ही नामली, बड़ावदा, जावरा शहर, सैलाना, कालूखेड़ा, रावटी सहित कई थाना प्रभारी बदलें गए है।जानकारी के अनुसार जावरा शहर थाना प्रभारी जितेंद्रपाल सिंह जादौन को पुलिस थाना स्टेशन, माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव को दीनदयाल नगर, औद्योगिक क्षेत्र रतलाम थाना प्रभारी गायत्री सोनी को नामली, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी को बड़ावदा, दीनदयाल नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर को बाजना थाना प्रभारी बनाया गाय है। यातायात थाना प्रभारी नीलम चौंगड़ को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है तथा पुलिस लाइन में पदस्थ राजशेखर वर्मा को यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है।
रतलाम शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के भी कई थाना प्रभारी बदले गए है। नामली थाना प्रभारी रमेश कोली को पिपलौदा थाना प्रभारी, सैलाना थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गड़रिया को रावटी थाना प्रभारी, पिपलौदा थाना प्रभारी प्रकाश गड़रिया को जिला विशेष शाखा प्रभारी, रावटी थाना प्रभारी दीपक मंडलोई को जावरा शहर थाना प्रभारी, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी को बड़ावदा थाना प्रभारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं कालूखेड़ा थाना प्रभारी लिलियन मालवीय को पुलिस लाइन तथा आलोट थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान को पुलिस लाइन भेजा गया गया।
0 Response to " पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदर"
एक टिप्पणी भेजें