50 लाख की चोरी का पर्दाफाश
शुक्रवार, 26 सितंबर 2025
Comment
50 लाख की चोरी का पर्दाफाश
रतलाम। औद्योगिक थाना क्षेत्र के काटजू नगर निवासी वेफर्स बनाने की फेक्ट्री के संचालक पंकज मोतियानी के घर हुई 50 लाख से अधिक की रहस्यमयी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने चोरी की वारदात उनके घर काम करने वाली नौकरानी आरोपी 30 वर्षीय अंजु उर्फ अंजना पति स्व. विकास गोसर निवासी सुभाष नगर ने अपने साथी ऑटो चालक 51 वर्षीय अफजल शाह पिता बाबु शाह निवासी खटीक मोहल्ला (हाट रोड ) के साथ मिलकर की थी। मात्र चार घन्टे में पुलिस ने दोनों आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर व 28 हजार रुपए बरामद कर लिए है।
गौरतलब रहेकी फरियादी पंकज मोतियानी पिता राजकुमार मोतियानी निवासी काटजू नगर ने 25 सितम्बर 2025 को औद्योगिक क्षेत्र थाने पर रिपोर्ट की थी कि अज्ञात बदमाश उनके घर से करीब 50 लाख रुपए कीमत के जेवर एवं करीब 28 हजार रुपए चुराकर ले गए है। उनकी रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 331(3), 305 (ए) में चोरी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
0 Response to " 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश"
एक टिप्पणी भेजें