-->

Translate

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

हत्या के आरोपियों पर कई प्रकरण दर्ज

     हत्या के आरोपियों पर कई प्रकरण दर्ज

रतलाम। जानकारी के अनुसार तीन  लोगों को और गिरफ्तार किया है,  जिसमें वह नाना भी शामिल है जिससे शराब बेचने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। पूर्व में गिरफ्तार किए गए चार नाबालिग में से एक आरोपी बालिग़ निकला है। इस तरह रईस को मौत के घाट उतारने में अब तक चार  बड़े और तीन नाबालिग के  सामने आए हैं।

गुरुवार की रात को डॉट की पुल क्षेत्र में रईस नामक युवक की हत्या हुई थी।  इसके कुछ घण्टे बाद ही पुलिस ने चार नाबालिग को गिरफ्तार किया था। पुलिस लगातार आरोपियों  की तलाश में थी। रविवार और  सोमवार को गिरफ्तार किए  गए आरोपियों को न्यायालय ने सर्किल  जेल भेजा है। देवांक उर्फ देवांश उर्फ गोलू  और तुषार पर सात-सात आपराधिक प्रकरण दर्ज है, वही नाना उर्फ भीम सिंह पर 17 प्रकरण दर्ज हैं।

उल्लेखनीय है कि 27 मार्च की रात को डॉट  की पुल क्षेत्र में रईस  पिता मुजीद ख़ान निवासी शिव नगर रतलाम की हत्या हुई थी। मृतक के पिता मुजीद खान की सूचना पर अपराध क्रमांक 223/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

झुनझुने बटते ही, इस्तीफो की नूरा कुश्ती...

झुनझुने बटते ही, इस्तीफो की नूरा कुश्ती... डेस्क रिपोर्ट । ये तो होना ही था जैसे ही कांग्रेस में झुनझुने बटते हे, इस्तीफों की नू...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article