युवक की चाकू मारकर हत्या
गश्त और चेकिंग प्वाइंट पर सवाल
रतलाम। स्टेशन थाने से चंद मीटर की दूरी पर युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस के रात 10 बजे बाद गश्त और चेकिंग प्वाइंट पर सवाल, पिछले 15 दिनों में लगातार चार चाकूबाजी की घटना घटित हो चुकी नागरिकों में दहशत का माहौल हे।
जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड़ थाने के कुछ मीटर दूरी पर गुरुवार की रात एक युवक पर चाकू से हमला कर उसका मर्डर कर दिया गया और पुलिस कांबिंग गश्त के आदेश का पालन करती हुई चेकिंग में चाकू या धारदार हथियार ही ढूंढती रह गई। इधर हमलावर चकमा देकर बीच सड़क पर मोटरसाइकिल रुकवार चाकू से हमला कर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक मृतक रईस हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर बाहर आया हुआ था। इसका विवाद दो-तीन महीने पहले शिवनगर में शराब बेचने को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था। इस घटना की कड़ी इसी विवाद से जोड़ी जा रही है। बता दें कि मृतक रईस स्टेशन पर स्थित कैंटीन पर काम करता था। इसकी पत्नी, दो लड़कियां और एक बेटा है।