-->

Translate

गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

चालीस हजार की रिश्वत लेते पटवारी धराया

 चालीस हजार की रिश्वत लेते पटवारी धराया
रतलाम। उज्जैन लोकायुक्त टीम ने आज रतलाम जिले के आवेदक गोपाल उपाध्याय निवासी पंचेड से 40,000 रूपये नगद राशि की रिश्वत लेते हुए पटवारी रमेश चंद्र बैरागी को रंगे हाथ पकड़ा।यह रिश्वत आवेदक की भूमि के सीमांकन उपरांत पटवारी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के एवज मैं मांगी गई थी।
जानकारी के अनुसार  कुल 50,000/- रूपये रूपये रिश्वत मांगी गई थी जो आज 40,000- रूपये देना तय हुआ,10000/- रूपये बाद में देना तय हुआ। पटवारी ने जैसे ही 40,000/- रूपये आवेदक से लिए आसपास तैनात लोकायुक्त दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी पटवारी रमेश बैरागी के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन  2018 ) के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया गया। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही पंचायत भवन पंचेड पर जारी है। प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक संदीप कदम, श्याम शर्मा, इसरार खान, कमल पटेल सहित 10 सदस्यों की महत्पूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

नेता ने पांच लोगों को कुचला, 2 की मौत

  नेता ने पांच लोगों को कुचला, 2की मौत मुरैना।  मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बीजेपी नेता ने कार से पांच लोगों को कुचला दिया। इस...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article