-->

Translate

बुधवार, 20 नवंबर 2024

56 किलो डोडाचूरा के साथ 03 गिरफ्तार

   56 किलो डोडाचूरा के साथ 03 गिरफ्तार 
रतलाम । अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को एस पी द्वारा निर्देशित किया गया था।

मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार फोरलेन के किनारे बने बावल रेवाडी हरियाणा होटल पर ढाबा संचालक भूरालाल पिता भंवरलाल गुर्जर एवं उसका भतीजा दशरथ पिता उमरावसिंह गुर्जर एवं इसकी दुकान पर काम करने वाला जसप्रीतसिंह जाट जो कि पंजाब का रहने वाला है तीनो मिलकर ढाबा पर डोडाचूरा इकटठा करके पंजाब राजस्थान के ट्रक वालों को बेंचते है।आज भी इन तीनो ने ढाबा में काले कटटों में डोडाचूरा भरकर रखा है जो किसी अज्ञात ट्रक वाले को बेंचने वाले है। जो सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर होटल के अन्दर पहुचे जहां संदिग्ध व्यक्ति किचन में कुर्सीयों पर बेठे पाये गये तथा तीनो व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराकर खडे हो गये तथा भागने का प्रयास किया किन्तु घेराबंदी कर रोक लिया गया। जिनका नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम भूरालाल पिता भंवरलाल गुर्जर उम्र 36 साल निवासी अरनिया गुर्जर, दशरथ पिता उमराव सिंह गुर्जर उम्र 20 साल निवासी अरनिया गुंर्जर, जसप्रीत सिंह पिता गुरमेलसिंह जाट सिख उम्र 36 साल निवासी चोंदा थाना अमरगढ जिला मालेर कोटला पंजाब का होना बताया जिसकी तलाशी लेते तीनो कटटों मे कुल 56 किलो 700 ग्राम डोडाचुरा कुल कीमती 56700 रुपये करीबन, डोडाचूरा पीसने की मशीन तथा आरोपी भूरालाल एवं आरोपी जसप्रीत के टच स्क्रीन मोबाईल फोन मौके पर जप्ती की कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया तथा थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 689/19.11.2024 धारा 8/15 एन,डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपीयो को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

नेता ने पांच लोगों को कुचला, 2 की मौत

  नेता ने पांच लोगों को कुचला, 2की मौत मुरैना।  मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बीजेपी नेता ने कार से पांच लोगों को कुचला दिया। इस...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article