भीषण सड़क हादसा, नो लोगो की मौत
डेस्क रिपोर्ट। दमोह में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ इसमें अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । वहीं इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हुई है, दोनों का जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था।जानकारी के अनुसार दमोह के समन्ना में मंगलवार को एक ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई, इस दुर्घटना में घटनास्थल पर 7 लोगों की मौत हो गई , वहीं एक घायल की जबलपुर जाते समय रास्ते में मौत हो गई ।अगले दिन सुबह घायल एक और बच्चे की मौत जबलपुर मेडिकल कॉलेज में हो गई. इसके साथ ही हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।
बताया जाता है कि एक ऑटो में 10 लोग सवार थे। इनमें से नौ की मौत हो चुकी है। सभी दमोह से बांदकपुर धाम दर्शन को जा रहे थे। मरने वाले सभी लोग एक ही गुप्ता परिवार के बताए जा रहे हे।