सांड के हमले में घायल युवक की मौत
रतलाम। आखिर जिस बात का नगर निगम इंतजार कर रहा था वो हो गया अगर वक्त रहते पालतू मवेशियों और कुत्तों पर एक्शन लिया होता तो गरीब परिवार को इकलौता सहारा नही खोना पड़ता।
जानकारी के अनुसार बीते रविवार को तेजानगर क्षेत्र में एक सांड ने हमला कर एक ही परिवार के तीन लोगों को घायल कर दिया था। इस हमले में राजेश गुगलिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों का गुस्सा नगर निगम पर फूट पड़ा. उन्होंने मृतक का शव शहर के संत रविदास चौराहे पर रखकर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया. जाम खाली कराने के लिए मौके पर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए, लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. महिलाओं ने निगम आयुक्त को चूड़ियां भी दिखाई। निगम आयुक्त द्वारा 3 दिनों के अन्दर पशु पालकों पर सख्त कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद उन्होंने चक्काजाम वापस लिया।