शिक्षा विभाग ने 9 वीं और 11 वीं के किए परिणाम घोषित
शिक्षा विभाग ने 9 वीं और 11 वीं के किए परिणाम घोषित
रतलाम। जिला शिक्षा कार्यालय ने 9 वीं और 11 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। 9 वीं का परिणाम
51.47 प्रतिशत और 11वीं का 68.5 फीसद रहा है। सैलाना और बाजना विकासखंड का परीक्षा परिणाम जिले में सबसे कमजोर रहा। खास बात यह भी रही की कक्षा
11 वीं के परीक्षा परिणाम में जावरा ने रतलाम को पछाड़ दिया। इसी तरह कक्षा 9 वीं के परिणाम में पिपलोदा ने रतलाम को पीछे छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार 9वीं की परीक्षा में कुल 12682 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 6528 उत्तीर्ण हुए हैं। 5113 अनुत्तीर्ण हुए हैं और 1039 को पूरक मिली है। इसी प्रकार 11वीं की परीक्षा में 5597 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 3834 उत्तीर्ण, 1072 अनुत्तीर्ण हुए हैं। 690 को पूरक मिली है।
रतलाम विकासखंड के सरकारी स्कूलों को जावरा विकासखंड के सरकारी स्कूलों ने पछाड़ दिया। 11 वीं की परीक्षा में रतलाम विकासखंड का परीक्षा परिणाम 76.3% रहा वहीं जावरा विकासखंड का 78.2 फीसद रहा है। रतलाम विकासखंड में जहां 1862 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 1313 उत्तीर्ण हुए। 260 अनुत्तीर्ण और 290 को पूरक की पात्रता मिली। इस तरह परिणाम 76.3% रहा। जावरा विकासखंड में 693 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 542 उत्तीर्ण हुए। 103 अनुत्तीर्ण हुए और 47 को पूरक की पात्रता मिली इस तरह परिणाम 78.2 फीसद रहा।जिले में पिपलोदा विकासखंड कक्षा नवी के परीक्षा परिणाम में अव्वल रहा। यहां पर 58.5 फीसद परिणाम रहा। जबकि दूसरे नंबर पर रतलाम विकासखंड रहा, जहां पर 58% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
0 Response to "शिक्षा विभाग ने 9 वीं और 11 वीं के किए परिणाम घोषित"
एक टिप्पणी भेजें