आचार सहिंता लगने के पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल

डेस्क रिपोर्ट। विधानसभा चुनाव की आचार सहिंता लगने के पहले रतलाम पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। पांच थाना प्रभारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने जिले के पांच थाना प्रभारी का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। शिवगढ़ थाना प्रभारी प्रीति कटारे को माणचौक थाना, बिलपांक थाना प्रभारी ओपी सिंह को औद्योगिक थाना जावरा, प्रकाश गडरिया को थाना रावटी, माणक चौक थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम को थाना बिलपांक एवं लीला सोलंकी को शिवगढ़ थाने का प्रभार दिया गया है।