दाहोद-आनंद मेमू ट्रेन में लगी आग,कोई जनहानि नहीं
डेस्क रिपोर्ट। रतलाम रेल मंडल के जेकोट स्टेशन पर शुक्रवार को दोपहर में ट्रेन में भीषण आग लग गई। इससे लोग दहशत में आ गए। आग लगते ही समय रहते सभी यात्राओं को बोगी से बाहर निकाल लिया गया था। अन्यथा बड़ी जन हानि हो सकती थी। खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे थे।
घटना के बाद रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग अन्य डिब्बों तक नहीं पहुंच जाए, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। घटना करीब 1.15 बजे की बताई जा रही है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। खबर लिखे तक जेकोट स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल था। बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी स्टेशन पर पहुंच गए थे।
मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार लगभग 12.30 बजे फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तथा 12.45 बजे तक आग को बुजा दिया गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। ट्रेन को जैकोटे स्टेशन से दोपहर 1.14 बजे से प्रस्थान किया। प्रभाइस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए। इस आगजनी से इस ट्रेन में सवार और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया,लेकिन बोगी पूरी तरह जल गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है।
