-->

Translate

शुक्रवार, 25 अगस्त 2023

खड़ी कार में लगी आग हुई जलकर खाक

 

                                दुकान पर खड़ी कार में लगी आग हुई जलकर खाक 

                                 

रतलाम। दुकान पर खड़ी एक कार में आज शाम आग लग गई आग लगने से कार जलकर खाक हो गई आग पर काबू फायर ब्रिगेड की लारी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया, तब तक कार पूरी जल चुकी थी।

जानकारी के अनुसार घटना महू रोड की है जहां शाम करीब 7:00 बजे एक वेल्डिंग की दुकान पर खड़ी कर में वेल्डिंग किया जा रहा था तभी वेल्डिंग से उठने वाली चिंगारी से कार में आग लग गई जिसे आसपास के दुकानदारों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से बढ़ गई और ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई

 फायर ब्रिगेड की लारी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया आग लगने से महू रोड का इंदौर की ओर जाने वाली साइट का रास्ता बंद किया गया।

 

Featured post

डकैती करने वाले आरोपी धाराएं

          डकैती करने वाले आरोपी धाराएं  शिवगढ़ । पुलिस ने दो सप्ताह पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के ग्राम वालारूंडी स्थित कट ...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article