
युवक का ट्रेन से पैर फिसला और चली गई जान
युवक का ट्रेन से पैर फिसला और चली गई जान
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के समीप अजनोद गांव मे रहने वाला युवक इंदौर मे नौकरी की तलाश के लिए आया था। एक जगह नौकरी के लिए उसकी बात भी हो गई और वह ट्रेन से घर लौट रहा था, तभी ट्रेन से पैर फिसलने से वह ट्रेन के पहियों के नीचे आ गया औरउसकी मौत हो गई। उसके पिता अजनोद मे मजदूरी करते है।
इंदौर से ट्रेन चली और अजनोद स्टेशन के पास पहुंचने वाली थी। कार्तिक ट्रेन के गेट पर खड़ा हो गया, लेकिन बारिश के कारण उसका पैर गेट से फिसल गया और वह चलती ट्रेन के नीचे आ गया। ट्रेन के पहिए उसके शरीर के उपर से गुजर गए। उसे गिरता देख यात्रियों ने शोर मचाया तो ट्रेन रुकी, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी अजनोद स्टेशन को दी गई। कुछ ही देर में परिजन मौके पर पहुंच गए। कार्तिक बूढ़े माता-पिता का सहारा था। उसका विवाह भी नहीं हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
0 Response to "युवक का ट्रेन से पैर फिसला और चली गई जान"
एक टिप्पणी भेजें