
रिश्वत लेते ट्रैप हुई तत्कालीन सीएमओ निलंबित
मंगलवार, 27 जून 2023
Comment
रिश्वत लेते ट्रैप हुई तत्कालीन सीएमओ नीता जैन निलंबित
जावरा। दो साल पहले रिश्वत लेते ट्रैप हुई तत्कालीन सीएमओ (वर्तमान सहायक आयुक्त उज्जैन) नीता जैन को नगरीय प्रशासन और विकास विभाग आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में जैन का मुख्यालय संभागीय कार्यालय उज्जैन रहेगा। अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद 10 जून को ही लोकायुक्त चालान पेश किया था, उसके बाद नगरीय प्रशासन ने नीता जैन के निलंबन के आदेश जारी किये ।
गौरतलब रहे की जैन को 12 मार्च 2021 को लोकायुक्त उज्जैन ने जावरा नगरपालिका में 18 हजार 500 की रिश्वत लेते ट्रैप किया था। उस समय जैन यहां सीएमओ थी। लोकायुक्त टीम ने पहले नीता जैन और फिर विजय सिंह शक्तावत को गिरफ्तार किया था एव रिश्वत की राशि को भी जब्त किया गया था।
0 Response to "रिश्वत लेते ट्रैप हुई तत्कालीन सीएमओ निलंबित"
एक टिप्पणी भेजें