पटवारी 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया

डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में उज्जैन की EOW की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW की टीम ने मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। पटवारी ने जमीन के बटांकन की एवज में रिश्वत की रकम मांगी थी। पटवारी को फरियादी द्वारा कुछ रकम पहले दी जा चुकी थी। बची हुई रिश्वत की राशि लेते पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जमीन बटांकन के नाम पर देवास जिले का पटवारी एक किसान को पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था। किसान पटवारी द्वारा बताए गए हर नियम का पालन कर रहा था, लेकिन इसके बावजूद भी उसका काम नहीं हो रहा था। इस काम को करने के लिए पटवारी ने
20,000 की रिश्वत मांगी थी, जिसके लिए किसान ने
8,000 रुपये दे भी दिए थे। लेकिन पटवारी
8,000 लेकर भी यह काम नहीं कर रहा था और बाकी के
12,000 के लिए लगातार किसान पर इस बात का प्रेशर बना रहा था कि वह बाकी की राशि भी उसे जल्द से जल्द दे दे, जिससे परेशान होकर किसान ने पटवारी की शिकायत उज्जैन आकर ईओडब्ल्यू के एसपी दिलीप सोनी को की थी। इस शिकायत पर मंगलवार सुबह कार्रवाई की गई और पटवारी को देवास से रंगे हाथों
12,000 की रिश्वत लेते पकड़ लिया।
0 Response to "पटवारी 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया "
एक टिप्पणी भेजें