
सिलेंडर फटने से दिवार गिरी, तीन लोग घायल
सिलेंडर फटने से दिवार गिरी, तीन लोग घायल
जावरा। ऑटो तांगा स्टैंड के पास रोड पर संचालित होने वाली आइसक्रीम दुकान के पीछे कमरे में सोमवार को सुबह अचानक सिलेंडर फट गया। सिलेंडर से फटने का धमाका इतना जोरदार था कि सीमेंट की दीवारें भी ढह गई और दीवार के मलबे में दबने से 3 लोग घायल भी हुए हैं। एक को ज्यादा चोट आई है।
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि हुसैन टेकरी रोड पर बालाजी आइसक्रीम के नाम से संचालित दुकान के पिछले हिस्से में एक कमरा है। इसी कमरे में सिलेंडर रखा हुआ था, जिसमें विस्फोट हो गया। उस समय वहां चार लोग सोए हुए थे। विस्फोट इतना जोरदार था कि 4 इंच की सीमेंट ईटों की दीवारें भी ढह गईं और इसी के मलबे में नबी शाह, इस्माइल, पवन और लखन दब गए, इसमें से लखन को ज्यादा चोट आई है। उसे अस्पताल भिजवाया गया है, बाकी सभी सामान्य घायल हैं। सिलेंडर में आग लगी या किसी अन्य कारण से विस्फोट हुआ, इसकी जांच जारी है। पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में रतलाम से एफएसएल की टीम भी पहुंची । मामले की जांच की जा रही है।
0 Response to "सिलेंडर फटने से दिवार गिरी, तीन लोग घायल "
एक टिप्पणी भेजें